यमुनानगर: सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को इकट्ठा होकर कन्हैया चौक पर रोष मार्च निकाल कर लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार लगातार कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नए-नए तरीके से भर्ती करने का कार्य कर रही है। जिससे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह रेगुलर भर्ती करें और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का काम करें। वही पर समान काम, समान वेतन देने क काम करें। इसी को लेकर आज सभी ने कन्हैया चौक पर एकत्रित होकर के सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें-जैतहरी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ने की अपने प्रत्याशियों की…
उन्होंने कहा कि आज सभी सरकार के खिलाफ मिलकर एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया है। सरकार हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर है। अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो वह आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)