Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशएक परीक्षार्थी से उत्तर पूछकर दूसरे को बताते कैमरे में कैद हुआ...

एक परीक्षार्थी से उत्तर पूछकर दूसरे को बताते कैमरे में कैद हुआ निरीक्षक, आयोग ने लिया…

exams

फतेहाबादः शहर में 5 व 6 नवम्बर को हुई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा में निरीक्षक द्वारा नकल करवाने का एक मामला सामने आया है। सिरसा रोड स्थित निजी स्कूल में ड्यूटी पर तैनात एक निरीक्षक ही परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में जब परीक्षा केन्द्रों में लगे कैमरों की फुटेज की जांच में यह करतूत पकड़ी गई। आयोग ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उसी दौरान निरीक्षक की ड्यूटी बदलवा दी थी और अब आयोग द्वारा निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस बार परीक्षा में पूरी सतर्कता थी। नकल पर रोक के लिए हाईटेक तरीके अपनाए गए। हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी सर्विलांस पर लिया हुआ था। 6 नवम्बर को सुबह के सत्र में फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एक निजी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक एक परीक्षार्थी से उत्तर पूछ कर दूसरे परीक्षार्थी को बता रहा था। सीसीटीवी फुटेज में जब यह सब कुछ देखा तो इस पर तुरंत एक्शन लिया गया, तुरंत उस निरीक्षक की ड्यूटी वहां से बदलवा दी गई।

दो बार उसने ऐसा किया तो सुपरिन्टेंडेंट को बताया गया। अब जिला प्रशासन को उक्त निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने को लिखित में कहा जाएगा। चेयरमैन भोपाल सिंह ने कहा कि नकल के ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में बने कंट्रोल रूम में 27 एलईडी लगाई गई थी, जिन पर 1200 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया था। हर परीक्षा केंद्र पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें