Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAsia Cup: भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर युवाओं में उत्साह, इंडिया...

Asia Cup: भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर युवाओं में उत्साह, इंडिया की जीत के लिए किया हवन

भारत

वाराणसीः एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर युवा प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। दोनों देशों के बीच हाई बोल्टेज मैच में भारत की जीत के लिए युवा प्रशंसकों ने नगर में पूजा पाठ और हवन पूजन भी किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर 4 राउंड में खेले जाने वाले मैच को लेकर रोमांचित युवा शाम को मैच देखने की तैयारी भी करते रहे। पाकिस्तान एशिया कप में भारत के खिलाफ अपने पिछले 4 मैच गंवा चुका है। इन चारों मुकाबलों में एक बात कॉमन ये रही है कि हर बार टीम इंडिया ने बल्लेबाजी बाद में यानी सेकंड की है। सीधे शब्दों में कहें तो उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछले 4 मैचों में पाकिस्तान फतेह किया है।

ये भी पढ़ें..बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से लिया संन्यास

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ग्रुप राउंड में दो मैच जीती थी। पाकिस्तान के बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को एक जीत मिली थी। पाकिस्तान ने अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीता था। लेकिन भारत को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत हासिल करने में मुश्किल हुई थी। महा मुकाबले में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत ने यहां पिछला मुकाबला जीता है। फिर दूसरी बात यह कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारत आगे है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी-20 मैच हुए हैं। जिनमें 8 बार भारत को जीत मिली है। जबकि दो मैच पाक ने जीते हैं।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें आज एशिया कप में 16वीं बार आमने सामने होंगी। इससे पहले खेले 15 मुकाबलों में 9 भारत ने जीते हैं जबकि 5 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते, वहीं एक मुकाबले बेनतीजा रहा। T20 एशिया कप में भारत अब तक 2 बार पाकिस्तान से भिड़ा है और दोनों ही मैच जीते हैं।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, हसन अली.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें