Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu: कांग्रेस छोड़ने के बाद आज पहली बार शक्ति प्रदर्शन करेंगे गुलाम...

Jammu: कांग्रेस छोड़ने के बाद आज पहली बार शक्ति प्रदर्शन करेंगे गुलाम नबी आजाद, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

गुलाम

जम्मूः कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने के लिए रविवार को जम्मू पहुंच गए हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद आज जम्मू में अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं। रविवार सुबह करीब 11 बजे गुलाम नबी आजाद जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां नेताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद आजाद ने अपने गांधीनगर स्थित निवास स्थान पर कुछ समय विश्राम किया और फिर शक्ति प्रदर्शन के लिए सैनिक कॉलोनी रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। जहां उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। माना जा रहा है कि इस जनसभा में गुलाम नबी आजाद नई पार्टी लॉन्च करने जैसा बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Deoghar Airport: दिल्ली पुलिस ने देवघर डीएम के खिलाफ दर्ज की जीरो एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला

रैली को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे गुलाम नबी आजाद के भव्य स्वागत के लिए नेता और समर्थक पिछले चार दिनों से रैली को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे थे। जम्मू एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल पर गुलाम नबी आजाद के स्वागत के लिए बैनर लगाए गए। इस दौरान उनके समर्थकों जबर्दस्त नारेबाजी की। रैली स्थल में 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले गुलाम नबी आजाद के 3,000 से अधिक समर्थकों ने जनसभा में उनके साथ हाथ मिलाने की इच्छा व्यक्त की है। साथ ही कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग भी उनके संपर्क में हैं और हम आने वाले समय में गुलाम नबी आजाद के पक्ष में समर्थन की सुनामी की उम्मीद कर रहे हैं।

आजाद के समर्थन में अब तक प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं। अगले वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने की संभावना है ऐसे में आजाद द्वारा बनाई जाने वाली नई पार्टी कश्मीर केंद्रित राजनीतिक दलों को कड़ी चुनौती दे सकती है। आजाद पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और उन्हें राजनीति का बहुत लंबा अनुभव भी है। माना जा रहा है कि आजाद कुछ दिनों के उपरांत नई पार्टी की घोषणा भी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें