जम्मूः अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए शनिवार को भगवती नगर आधार शिविर से 6,113 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। खुशनुमा मौसम में इस साल अब तक 11 हजार से अधिक श्रद्धलुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया, “गुरुवार को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 11,000 से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए हैं, जबकि 23,214 अन्य लोग घाटी की ओर बढ़ चुके हैं।” शनिवार का जत्था दो अनुरक्षित काफिले में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर बढ़ा।
ये भी पढ़ें..कपूर्स सिस्टर्स के ग्लैमरस लुक ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, तस्वीर हुई वायरल
अधिकारियों ने कहा, “इनमें से 1,940 बालटाल जा रहे हैं जबकि 4,173 पहलगाम जा रहे हैं।” इस साल गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा तीन साल के अंतराल के बाद हुई है। 2019 में यात्रा धारा 370 को निरस्त करने से पहले कम कर दी गई थी, जबकि 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दिया गया था। तीर्थयात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा को होगा।
बता दें कि अमरनाथ यात्रियों (Amarnath Yatra) का मौसम पूरा साथ दे रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक और जत्थे के श्रद्धालु देर शाम बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में पहुंच गए थे। दरअसल अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू में रोजाना देशभर से पांच से छह हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं अमरनाथ यात्रा मार्ग पर जा रहे श्रद्धालुओं की मदद करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस का बचाव दल भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। दल ने बरारी मार्ग पर दो पुलों पर आ गए बारिश के पानी के बीच से गुजरने वाले श्रद्धलुओं की मदद कर उन्हें दूसरी ओर पहुंचाया।
वहीं अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य एवं महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज और छड़ी मुबारक श्री अमरनाथ जी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरी ने राजभवन श्रीनगर में शुक्रवार को एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात कर अमरनाथ यात्रा के प्रबंधों पर चर्चा की। कोरोना के कारण दो साल बाद हो रही यात्रा में इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)