मुंबईः साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर से अभिनेता का नया लुक सामने आया है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने किरदार की एक झलक दिखाई है, जिसमें वह बिल्कुल न्यूड नजर आ रहे हैं, उन्होंने सिर्फ गुलाब के फूलों का एक गुच्छा अपने हाथ में पकड़ रखा है।
VIJAY DEVERAKONDA: 'LIGER' NEW GLIMPSE IS HERE… #NewGlimpse of #Liger, featuring #VijayDeverakonda… Costars #AnanyaPanday with #MikeTyson… The PAN-#India film is directed by #PuriJagannadh… 25 Aug 2022 release. pic.twitter.com/bO9YlbZ2P0
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2022
लाइगर में विजय देवरकोंडा अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में नजर आयेगें। फिल्म में विजय बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में विजय देवरकोंडा इस फिल्म में माइक टायसन के साथ दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। लाइगर विजय देवरकोंडा और माइक टायसन दोनों की ही बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
ये भी पढ़ें..यूपी में अगले दो दिन इन जनपदों में होगी बारिश, उमस…
फिल्म के अन्य किरदारों में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। पुरी जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और चार्मी कौर रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 5 भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 25 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…