इंदौरः जिले के बेटमा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सभी लोग हाइवे पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। पांचों को टक्कर मारते हुए ट्राला पास ही होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए खेत में उतर गया। टक्कर से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
बेटमा थाना पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार की रात करीब 12 बजे महू-नीमच रोड पर घाटा बिल्लौद चौकी के समीप चौधरी की होटल के सामने हुआ। हादसे में किशोर (30) पुत्र शालिग्राम बागरी निवासी नयापुरा राऊ, महेश (35) पुत्र छोगालाल निवासी घाटा बिल्लौद और विक्रम (32) पुत्र परसराम बागरी निवासी घाटा बिल्लौद की मौत हो गई। महेश और राजकुमार घायल हैं। घायलों में से एक ने बताया कि घाटा बिल्लौद में शादी में मेहमान आए थे। वह उन्हें छोड़ने के लिए हाइवे तक आए थे। महू-नीमच रोड पर वह यात्री बस का इंतजार कर रहे थे, तभी इंडोरामा की ओर से ट्राला जीजे 10 टीएक्स 9194 तेज गति से आया और हम पांचों को चपेट में लेता हुआ निकल गया। और पास ही होटल के बाहर खड़ी हुई दो कारों को टक्कर मारकर और होटल के फाउंटेन को तोड़ते हुए खेत में गिर गया।
यह भी पढ़ेंः-पिकनिक मनाने गया किशोर बाघमारा डैम में डूबा, तलाश जारी
हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। दो घायलों का इलाज चल रहा है। यह पूरा हादसा होटल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)