लंदनः यूक्रेन में पिछले 14 दिनों से जंग जारी है। इस जंग के दौरान दुनिया के प्रमुख ताकतवर देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाकर रशियन राष्ट्रपति पुतिन को चेताया भी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की सेना मोर्चे पर डटी है। रूस के हमले से दहल रहे यूक्रेन के युवा राष्ट्रपति वी जेलेंस्की ने ब्रिटिश संसद में हुंकार भरते हुए कहा कि रूस के आक्रमण के खिलाफ उनका हर देशवासी खून की आख़िरी बूंद तक लड़ने के लिए कटिबद्ध है। हार नहीं मानेंगे।
ये भी पढ़ें..यूक्रेन में फंसी पाकिस्तानी युवती को भारत ने सुरक्षित निकाला, PM मोदी के लिए आसमा ने क्या कहा सुने…
मंगलवार काे यूक्रेन स्थित अपने अधिकृत आफिस से जेलेंस्की ने वर्चुअली माध्यम से ब्रिटिश संसद को संबोधित किया। उन्होंने ब्रिटिश सांसदों को स्मरण कराया कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंसटन चर्चिल ने किस तरह सिंह गर्जना करते हुए कहा था कि वह जंगलों में, फ़ील्ड और समुद्र में शत्रु से लड़ेंगे। इस पर ब्रिटिश सांसदों ने खड़े होकर जेलेंस्की का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से मिल रही आर्थिक और सैन्य सहायता और रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों लगाने के लिए अभिभूत हैं। जेलेंस्की ने ज़ोर देकर आग्रह किया कि बस यूक्रेन के हवाई मार्ग को नो फ़्लाई ज़ोन घोषित कर दें, फिर उनकी विजय दूर नहीं है।
यूक्रेन-रूस जंग का 14 दिन
इससे पहले पश्चिमी देशों से मदद का इंतजार कर रहे जेलेंस्की के धैर्य का बांध आखिरकार मंगलवार को टूट गया। अपने टेलीग्राम वीडियो में जेलेंस्की ने रूसी हमलों से यूक्रेन को बचाने के पश्चिम के ‘झूठे वादों’ की निंदा की। इस वीडियो में जेलेंस्की ने कहा- ’13 दिन से हम वादों को सुन रहे हैं। हमें हवाई सहायता मुहैया कराई जाएगी, विमान दिए जाएंगे, उन्हें हम तक पहुंचाया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी उन लोगों की भी है जो 13 दिन तक पश्चिम में फैसला लेने में सक्षम नहीं थे। उन लोगों की भी है, जिन्होंने रूसी विमानों से यूक्रेनी आसमान को सुरक्षित नहीं किया। इससे पहले भी जेलेंस्की कह चुके हैं कि दुनिया ने हमें इस युद्ध में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने पिछले महीने यूक्रेन के साथ सशस्त्र संघर्ष शुरू किया था इसके बाद से पूर्व कॉमेडियन और अभिनेता से राजनेता बने जेलेंस्की हर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। पिछले हफ्ते, उन्होंने यूरोपीय संसद को भी वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित किया था और उस वक्त भी वहां के सांसदों ने जेलेंस्की का खड़े होकर अभिवादन किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)