नोएडाः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहले चरण के मतदान जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, पुलिस को लगातार अवैध कैश बरामद हो रहा है। ताजा मामला नोएडा से जहां एक घर में 3 करोड़ से अधिक अवैध कैश बरामद किया गया है। रविवार को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सेक्टर-44 स्थित प्रेमपाल सिंह नागर के मकान में भारी मात्रा में कैश रखा है। रुपयों के बंडल गिनने के लिए मशीन को लगाना पड़ा। जिसके यहां यह बरामदगी हुई है वह एक प्रत्याशी का करीबी बताया जा रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस बल मौके पर पहुंच तलाशी की गई तो मकान के दूसरे माले पर किराए पर रहने वाले प्रेमपाल सिंह नागर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें..पुतिन से मिलने के बाद भी मैक्रों नहीं तोड़ पाएं रूस-यूक्रेन पर गतिरोध
हालांकि जब पुलिस ने प्रेमपाल सिंह नागर कैश के संबंधित जानकारी मांगी तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिसके बाद आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कैश मिलते ही इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर बरामद रकम की गिनती की तो कुल 3,70,50,000 (तीन करोड़ सत्तर लाख पचास हजार) रुपये थे। रुपयों के बंडल गिनने के लिए मशीन को लगाना पड़ा। जिसके यहां यह बरामदगी हुई है वह एक प्रत्याशी का करीबी बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह रकम गौतमबुद्ध नगर में मतदाताओं को बांटने के लिए लाई गई थी। चुनावी सीजन में यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पुलिस को अवैध कैश मिला हो इससे पहले पुलिस को अलग अलग गाड़ियों में करीब 2 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया जा चुका है। दरअसल, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अवैध हथियार, शराब वगैरह की तस्करी रोकने के लिए जिले से सटे सभी बॉर्डर व विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)