Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपीएम की सुरक्षा में चूक पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर...

पीएम की सुरक्षा में चूक पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही भाजपा: कुलदीप राठोर

शिमलाः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा को लेकर भाजपा नेताओं के मीडिया ट्रायल पर आपत्ति जताई है। उन्हाेंने कहा है कि भाजपा इस घटनाक्रम पर राजनैतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है, उसके बाद भी भाजपा की इस घटना पर बयानबाजी व मीडिया ट्रॉयल पूरी तरह बेबुनियाद और देश को गुमराह करने का एकमात्र प्रयास है।

ये भी पढ़ें..IND vs SA: कप्तान कोहली ने आखिरकार लगा ही दिया ‘शतक’, दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने एक कथित स्टिंग ऑपरेशन के बाद इसे खूनी साजिश करार दिया है, पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी भी जांच के निष्कर्ष से पहले इस प्रकार का आरोप भाजपा की किसी भी तथ्य व सच्चाई को प्रभावित करने की मंशा को दिखाता है।

मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री के काफिले से पाकिस्तान की सीमा 10 किलोमीटर दूर बताने पर उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी बगैर बुलाये पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे, उस समय उन्हें पाकिस्तान से कोई डर नही था, पर आज प्रधानमंत्री अपने ही देश में पाकिस्तान से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जांच की प्रभावित करने की असफल कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी देश की ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने का एकमात्र प्रयास है और इस घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद देश के सामने आ जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें