Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डविहिप व बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस, पथयात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं...

विहिप व बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस, पथयात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

सीवानः शौर्य दिवस एवं गीता जयंती पखवाड़ा के अवसर रविवार को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिहार के सीवान शहर में भव्य शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। बजरंग दल के स्थापना के 35 साल बाद पहली बार संगठन ने शौर्य संचलन का आयोजन किया। सीवान में यह शौर्य संचलन महावीरी विद्यालय विजया हाता से शुभारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस विजया हाता में ही संपन्न हुआ।शौर्य संचलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए । इस दौरान विहिप व बजरदल ने कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहाने के दौरान हमारे हजारों लोग शहीद हो गए थे। जिनकी याद में हर साल शौर्य दिवस मनाया जाता है। इस बार पथ संचलन के रूप में शौर्य दिवस मनाया।

ये भी पढ़ें..शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने पहुंचे सीएम योगी बोले-आजादी का मतलब है गरीबों में खुशहाली

शौर्य संचलन के पहले विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में जत्था के साथ झंड़े बैनर के साथ कार्यकर्ता सीवान पहुंचे। आज के संचलन के कारण पूरे जिले का माहौल आज राममय बना हुआ था।इस मौके पर शौर्य संचलन में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ विनय कुमार सिंह ने अनुशासन के साथ साथ राष्ट्र प्रेम का पाठ पठाया , धर्म का ज्ञान दिया और सनातन राहत की सास संस्कृति का इतिहास और विकास की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आज समय तेरा मेरा , अगड़ा पिछड़ा छोड़ कर एक होने का है । । पूरा विश्व हिंदूओं की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है।हमारी शक्ति पहचाना है और समय आ गया है कि हम एक होकर पूरे विश्व को एक बार फिर से अलौकिक शक्ति का अहसास कराए और भारत माता को फिर से विश्व गुरु बनाए।

संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहां

बजरंग दल के बिहार क्षेत्र के संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहां कि हम हिन्दुओं के संगठित शक्ति का ही परिणाम है कि एक ओर जहां श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है, वहीं दूसरी ओर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भव्य कायाकल्प किया जा रहा। उन्होंने कहां कि हमारी शक्ति इसी प्रकार संगठित रहीं तो मथुरा दूर नहीं है। इस मौके नगर कार्यवाह संजीत कुमार, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री परमेश्वर कुमार ,बजरंग दल जिला संयोजक रंजन कुमार, गिरीश कुमार सिंह, रंजीत साहू, सनी कुमार, नगर संयोजक चंदन ब्याहुत ,नगर मंत्री चंदन गुप्ता, नगर सेवा प्रमुख विक्की गुप्ता, बजरंग दल जिला सहसंयोजक रितेश सिंह ,दरौली प्रखंड संयोजक बिट्टू जी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें