कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने आंतरिक सर्वे में दावा किया है कि उन्हें आसन्न निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि महानगर के 144 में से 140 सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद पार्टी को है।
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ वार्डों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी है लेकिन नेतृत्व ने इसे बातचीत के जरिए समाधान का रास्ता अख्तियार किया है जिसकी वजह से चुनाव तक समस्या के समाधान की उम्मीद है। जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत कर यह सर्वे किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि पार्टी को पूर्ण बहुमत तो मिलेगा ही साथ ही विपक्षी उम्मीदवारों के मुकाबले बड़े अंतर से तृणमूल उम्मीदवारों की जीत होगी।
यह भी पढ़ेंः-कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी 10 लाख की सहायता
हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन आंतरिक सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस बार तृणमूल कांग्रेस की जीत बाकी चुनाव के मुकाबले काफी बड़ी होने जा रही है। इसकी वजह है कि विधानसभा चुनाव में हाल ही में ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को करारी मात दी है और विधानसभा के बाद इस निकाय चुनाव का असर लोकसभा के परिणामों पर भी होगा इसलिए इसे बड़ी जीत में तब्दील करने के लिए पार्टी पूरा दमखम लगा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)