सोलनः हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर एक एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में करीब 32 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य जारी है।
ये भी पढ़ें..दर्दनाक हादसाः टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण यहा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बस जोहड़जी साहिब से नालागढ़ जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से सवारियों से भरी बस खाई में जा गिरी। हादसे में कुल 32 लोग घायल हैं। इनमें 29 का इलाज नालागढ़ अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो घायलों को घटना स्थल के पास के अस्पताल में उपचार दिया गया है।
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर ने पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में 32 घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही प्रशासन मौके पर हैं घायलों को निकाला जा रहा है। 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नालागढ़ अस्पताल भेजा जा रहा।घटना स्थल के लिए एएसपी सहित अन्य लोग गए हैं। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)