Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी का विपक्ष पर तीखा वार, बोले-पहले अयोध्या की तरफ झांकते...

सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा वार, बोले-पहले अयोध्या की तरफ झांकते नहीं थे आज कह रहें ‘राम हमारे हैं’

लखनऊः विधानसभा में अनुपूरक बजट पर गुरुवार को चर्चा का जवाब देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम चार साल पहले लोक कल्याण संकल्प को लेकर जनता के बीच गए थे। पिछले कुछ समय से जनता महामारी से जूझ रही है। महामारी से निपटने में सबका सहयोग मिला, इसके लिए सबका शुक्रिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सबका साथ सबका विकास’ की बात करते हैं। यह भारतीय दर्शन और भावभूमि पर आधारित है। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए और सरकार इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। बड़ी सोच होगी तो सरकार के काम करने का दायरा भी बड़ा होगा। यही कारण है कि पिछले पांच साल में बजट का दायरा बढ़ा है। प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है। वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए कहा कि पहले विपक्ष के लोग अयोध्या की तरफ झांकते नहीं थे लेकिन आज हर कोई कह रहा है कि राम हमारे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले से मजबूत हुई है। हम जिस युग में जी रहे हैं, उसमें अर्थव्यवस्था बहुत जरूरी थी। पहले दंगे होते थे लेकिन चार सालों में जो काम हुआ है, उसके दम पर सरकार देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की लेकर आगे बढ़ रही है। दुनिया में यूपी निवेश के लिए सबसे माकूल जगह है। योगी ने कहा कि यह तो आज सब कह रहे हैं कि काशी को काशी बनाई मोदी ने। उनके विजन की वजह से आज काशी का बदला हुआ स्वरूप दिखाई दे रहा है। आज सभी लोग अपने को राम और कृष्ण के भक्त बता रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर बोलते हुए कहा कि माफिया की जब्त की गई जमीन पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग तालिबान का भी समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन हजार करोड़ की निधि से एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन देने की योजना लेकर आ रहे हैं। हमारा नौजवान यदि प्रतियोगी परीक्षा देता है तो उसे 3 प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकार युवाओं को भत्ता देगी। इसके लिए एक कोष का गठन किया जाएगा। अनुपूरक बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में निवेशकों को उचित माहौल मिल रहा है। हम महामारी से जूझ रहे हैं। यह एक त्रासदी थी। पहले सरकारें संवेदनहीन थीं लेकिन मोदी सरकार ने जिंदगियां बचाने का काम किया है। लोगों को फ्री में सुविधाएं मिल रही हैं तो विपक्ष को दुख हो रहा है। विपक्ष जमीन पर चलने के आदी नहीं है, इसीलिए उसे सरकार की नीतियों से परहेज हो रहा है। हम बिना किसी जाति और मजहब का विचार किए केवल विकास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-राजौरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ में…

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमारे लिए परिवार है। हम 24 करोड़ लोगों के विकास के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग तो एक परिवार को ही बढ़ाने में लगे हुए हैं। हमें महामारी को स्वीकार करना होगा। योगी ने रामगोविन्द चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सज्जन हैं, अच्छे हैं लेकिन कभी-कभी अपनी सज्जनता खो देते हैं। वे महामारी की बात कर रहे थे लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि इसमें किसी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं होता है। योगी ने कहा कि दुनिया की कुल आबादी 8 अरब के आसपास है। इसमें 44 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। दुनिया की सबसे बड़ी ताकतों में अमेरिका शामिल है। लोग वहां के मॉडल को अपनाने की बात करते हैं। वहां की आबादी है 33 करोड़, कुल केस आए लगभग तीन करोड़ और मौत हुई 6 लाख। सीएम ने कुछ देशों का हवाला देते हुए विपक्ष की राजनीति पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि महामारी में कोई देश अछूता नहीं है। वहां भी मौत हुई है लेकिन वहां उतनी राजनीति नहीं हुई जितना यहां देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश की आबादी 24 करोड़ है। महामारी में कुल कुल 17 लाख केस सामने आए जबकि 22083 लोगों की मौतें हुई हैं। आज यूपी में टेस्टिंग देश में सबसे ज्यादा हो रही है। आज यूपी में रोज 4 लाख टेस्ट हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें