Featured जम्मू कश्मीर

J&K Police: जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक मारे गए 99 आतंकवादी

Jammu-and-Kashmir-Kulgam

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। पुलवामा के द्रबगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद सेना को बड़ी सफलता मिली। एक आतंकी को शनिवार देर रात मार गिराया गया, जबकि अन्य दो रविवार सुबह हुई कार्रवाई में मारे गए हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि इस साल अब तक 99 आतंकियों को मार गिराया गया है।

ये भी पढ़ें..भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बताया कि इस साल अब तक घाटी में अलग-अलग मुठभेड़ों में 99 आतंकवादी मारे गए हैं। आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार को पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। "मुठभेड़ कल शाम शुरू हुआ, जिसमें 3 स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मारे गए, जबकि मुठभेड़ स्थल से दो एके -47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई।"

आईजीपी ने कहा, "मारे गए आतंकवादियों में से एक 13 मई को एक पुलिस कांस्टेबल, रियाज नाइकू की हत्या में शामिल था, जोकि बडगाम में ईंट भट्टे पर मजदूरों पर हमले में भी शामिल था, जिसमें एक गैर-स्थानीय मजदूर की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। अन्य दो आतंकियों की पहचान पुलवामा जिले के फाजिल नजीर भट और इरफान मलिक के तौर पर हुई है। इस साल अब तक घाटी में विभिन्न मुठभेड़ों में 99 आतंकवादी मारे गए हैं।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)