उत्तर प्रदेश

भारी बारिश में डूबा बलिया जेल, सभी 939 कैदी आजमगढ़ और अंबेडकरनगर शिफ्ट

baliya-jal

बलियाः यूपी के बलिया जिले में गुरुवार से लगाता हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त कर दिया है। वहीं भारी बारिश से जेल में इतना जलजमाव हो गया है कि बैरक से लेकर सबकुछ डूब गया है। जेल की बैरकों, किचेन आदि में पानी भर जाने और निकासी का कोई उपाय नहीं होने के बाद यहां के सभी बंदियों को गैर जनपदों में शिफ्ट करने का निर्णय किया गया। यहां बंद कुल 939 बंदियों में से छह सौ को आजमगढ़ और 339 को अम्बेडकरनगर जेल शिफ्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन

बता दें कि कैदियों को जेल से निकाले जाने को लेकर आसपास भारी फोर्स तैनात की गई थी। तीन दिनों से हो रही बरसात से न सिर्फ समूचा शहर, बल्कि जिला जेल भी पूरी तरह से जलमग्न हो गई। पानी बैरकों में घुस गया। हालात ये बने कि कैदियों को शुक्रवार की रात जागकर बितानी पड़ी। साढ़े तीन सौ कैदियों के क्षमता वाली जिला जेल के अधिकारियों की रिपोर्ट पर शासन ने सभी 939 कैदियों को आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जिला जेल में स्थानांतरित किये जाने का निर्देश हुआ।

जिसके बाद शनिवार को जिला जेल खाली किए जाने का सिलसिला शुरू हुआ। शनिवार को जिला जेल के बाहर एसपी राजकरन नय्यर खुद सारी जिम्मेदारी निभा रहे थे। कैदियों को 31 बसों से भेजे जाने के दौरान उन्होंने निगरानी रखी। इस दौरान जिले भर के थानों की फोर्स और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। एसपी राजनकरन नय्यर ने कहा कि पूरी सुरक्षा के साथ सभी कैदियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई पूरी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)