सुलतानपुर: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत बुधवार को नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के तीसरे दिन नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में अध्यक्ष पद के कुल 16 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद के 249 नामांकन पत्र बिके। इनमें नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में अब तक वार्ड वार कुल 11 सदस्य पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नगर पंचायत दोस्तपुर में अध्यक्ष पद के लिए 11 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद के कुल 51 नामांकन पत्र क्रय खरीदे गए। यहां नगर पंचायत दोस्तपुर में अब तक वार्ड वार नौ सदस्य पद के नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इसी तरह नगर पंचायत कादीपुर में अध्यक्ष पद हेतु 18 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद के 39 नामांकन पत्र खरीदा गया। यहां पर वार्ड वार केवल एक ही सदस्य पद का नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नगर पंचायत कोईरीपुर में अध्यक्ष पद के नौ नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद को लेकर 66 नामांकन पत्र खरीदे गए। यहां पर अभी तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। नगर पंचायत लम्भुआ में अध्यक्ष पद के लिए अब तक 39 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद के लिए 142 नामांकन पत्र क्रय किए। यहां से अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वहीं सदस्य पद के छह नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।
यह भी पढ़ें-यूपी नगर निकाय चुनाव जीतने की रणनीति पर भाजपा का मंथन शुरू, प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक
इस प्रकार नगर पालिका परिषद सुलतानपुर व चार नगर पंचायतों में अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 93 नामांकन पत्र क्रय किये गये। सदस्य पद को लेकर यहां अब तक कुल 547 नामांकन पत्र क्रय किए जा चुके हैं। नामांकन की बात करें तो अध्यक्ष पद पर अभी तक एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि सदस्य पद पर 27 नामांकन पत्र निकाय चुनाव में उतरे उम्मीदवारों ने दाखिल किये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)