राजगढ़: जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन पर पाबंदी लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से दबिश देकर अवैध शराब बेच रही दो महिलाओं सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से तीस हजार का माल जब्त किया। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की।
नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर गल्ला मंडी के पीछे पहाड़ी से नई दिल्ली कंजरडेरा निवासी अनिता कंजर (30) और सीमा कंजर (35) को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 9000 रुपए कीमती 60 लीटर अवैध शराब जब्त की। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने मोरपीपली जोड़ के समीप से एक्टिवा सवार राकेश (25) पुत्र मांगीलाल वर्मा निवासी कालाखेत को पकड़ा और उसके कब्जे से 58 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 40 हजार का वाहन और 5800 रुपए की अवैध शराब जब्त की है। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मातामंड मोहल्ला में दबिश देकर रामबाबू (19)पुत्र अमरचंद वर्मा और कन्हैया पुत्र मानसिंह हरिजन को पकड़ा और उनके कब्जे से आठ हजार रुपए कीमती 80 लीटर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ को लेकर सीएम ठाकरे ने दिये तटीय इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश
पचोर थाना पुलिस ने पदमपुरा मंदिर के समीप से गिरवर (22) पुत्र कालूसिंह सिसोदिया को 2740 रुपए कीमती 20 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया। वहीं बोड़ा थाना पुलिस ने भीलखेड़ी जोड़ के समीप से दीपेश (28) पुत्र रामस्वरुप शर्मा निवासी बड़ा बैरसिया भोपाल को पकड़ा और उसके कब्जे से 2500 रुपए कीमती 25 क्वार्टर जब्त किए। छापीहेड़ा पुलिस ने कंजरडेरा से महेश पुत्र कालूराम कंजर और सुठालिया थाना पुलिस ने कड़ियाहाट शमशान घाट के समीप से सागर पुत्र नंदराम मीना को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1800 रुपए की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।