कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गम्भीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रशासनिक बैठक में लोगों को लाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए। उन्होंने रविवार को ट्विट कर दावा किया ममता बनर्जी की सभा में करीब 78 लाख रुपए खर्च कर छात्रों और गरीबों को बुलाया गया।
मुख्यमंत्री ने 17 फरवरी को बांकुड़ा में प्रशासनिक बैठक की. सरकार के इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे। शुभेंदु अधिकारी ने बांकुरा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित कुछ दस्तावेजों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि इन छात्रों और लाभार्थियों को सात बसों में लाया गया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 17 फरवरी को बांकुरा मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक में 700 बसों में छात्रों और गरीब लाभार्थियों को लाने के लिए 78 लाख रुपये खर्च किए गए।
Rs. 78 lakh has been paid to hire 700 buses for transporting students & poor beneficiaries to attend CM @MamataOfficial's so-called Administrative Meeting at Bankura on 17th Feb.
Why're students being forced to listen to political speeches at the expense of the public exchequer? pic.twitter.com/N72Vg7geXW— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) February 19, 2023
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बांकुड़ा के विभिन्न प्रखंडों और नगर पालिकाओं से लोगों को बस से लाया गया था. उनके ट्वीट के मुताबिक सबसे ज्यादा बसें बरजोदा इलाके से आईं. वहां से 52 बसों को लाने में छह लाख 50 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अलावा बांकुड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को लाने के लिए प्रति बस सात से 12 हजार रुपये खर्च किए गए।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सोरेन बोले- झारखंड में वही राज करेगा जो 1932 की बात करेगा
तृणमूल के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने शुभेंदु के ट्वीट की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बांकुड़ा में उस बैठक में उन्हें सरकार की विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं के लाभों से अवगत कराने गए थे. बेवजह बहस करना। इसके अलावा लोड शेडिंग कर जीते विपक्षी दल के नेता के आरोप निराधार हैं। तृणमूल नेता शांतनु सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए इन बैठकों में खर्च के विषय पर कहा कि इस देश का एकमात्र एसपीजी सुरक्षा प्राप्त प्रधानमंत्री दस करोड़ की कार में चलता है और 15 लाख का कोट पहनता है. क्या उन्हें देश की जनता की परवाह है?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)