Home फीचर्ड राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 75 RAS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें...

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 75 RAS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

RAS

जयपुरः चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादले पर रोक से ऐन पहले राज्य सरकार ने 75 RAS के तबादले कर दिए हैं। इसके तहत 34 उपखंडों में एसडीओ बदले गए हैं, सात एडीएम इधर-उधर हुए हैं और तीन जिला परिषद सीईओ के पद पर तबादले हुए हैं। तबादला सूची में महेंद्र शर्मा को पंचायती राज मंत्री रमेश मीना के विशिष्ट सहायक पद से मुक्त कर दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी 75 आरएएस अधिकारियों की तबादला व पोस्टिंग सूची में जनप्रतिनिधियों की राय और डिजायर को महत्व दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Chandra Grahan 2022: श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए मंदिरों के कपाट, ग्रहण पूजा के बाद हो सकेंगे दर्शन

सूची में 7 एडीएम, 3 जिला परिषद सीईओ इधर-उधर किए गए हैं। जबकि, 75 में से करीब आधे तबादले एसडीओ के हुए हैं। करीब 34 उपखंडों में एसडीएम बदले गए हैं। इनमें से 9 रिक्त उपखंडों को तबादले के जरिए भरा गया हैं। तबादला सूची में निर्वाचन विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग के रिक्त पद भरे गए हैं। आयोग में सहायक सचिव के रिक्त पद पर एपीओ अपर्णा शर्मा को पोस्टिंग दी गई हैं, जबकि निर्वाचन विभाग में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रिक्त पद पर अनुज भारद्वाज को लगाया गया है। सरदारशहर उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग में इसकी जरुरत महसूस की जा रही थी। नवम्बर से मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का तबादला नहीं हो सकेगा। इसलिए फील्ड पोस्टिंग बदलने के लिए इस सूची का इंतजार था।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में विनोद कुमार मीणा-एसडीएम गुलाबपुरा भीलवाड़ा, ओम प्रभा-एडीएम प्रतापगढ़, जनक सिंह एसडीएम अकलेरा झालावाड़, देवयानी-एसडीएम देसूरी पाली, हवाई सिंह यादव-एसडीएम मलसीसर झुंझुनूं, रमेश सीरवी पुनाड़िया एसडीएम निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, श्याम राठौड़-सहायक कलेक्टर आमेर जयपुर-2, अंशुल सिंह-एसडीएम नावां नागौर, अभिषेक चारण-एसडीएम पिड़ावा झालावाड़, अमित कुमार वर्मा-एसडीएम रामगढ़ अलवर, संतोष कुमार मीणा प्रथम-एसडीएम मनोहरथाना झालावाड़ के नाम शामिल हैं।

इनके अलावा राजेंद्र सिंह को आरएमएससीएल का कार्यकारी निदेशक, अरुण प्रकाश शर्मा को बीकानेर विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार, महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच, नारायण सिंह चारण को प्राच्य विद्या संस्थान निदेशक, परशुराम धानका एडीएम भरतपुर, वृद्धि चंद गर्ग अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति) आबकारी विभाग उदयपुर, रजनी सी.सिंह निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, रेणू खंडेलवाल अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)-1 राजमेस जयपुर, दाताराम सीईओ जिला परिषद्-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी जैसलमेर, अरविंद कुमार सेंगवा एडीएम दौसा, रामचंद्र बैरवा सीईओ जिला परिषद प्रतापगढ़ लगाया गया है।

इसी तरह शिवचरण मीणा एडीएम टोंक, निशु कुमार अग्निहोत्री उपायुक्त एवं शासन उप सचिव (प्रथम) पंचायती राज विभाग, कृष्ण कन्हैया गोयल रजिस्ट्रार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, अशोक सांगवा-रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर, रामकिशोर मीणा सीईओ जिला परिषद्-कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) दौसा, चांदमल वर्मा निदेशक गोपालन जयपुर, अशोक कुमार चौधरी उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, गोपाल लाल स्वर्णकार एडीएम जैसलमेर, रणजीत सिंह सीईओ जिला परिषद्-कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) लगाया गया है।

आईएएस, आईपीएस और RAS अधिकारियों की तबादला सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों और मंत्रियों की इच्छा का भी पूरा ख्याल रखा है। मंत्री-विधायकों की डिजायर पर ही बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। कांग्रेस के सियासी गलियारों में भी चर्चा है कि सत्तारूढ़ खेमे के विधायकों की नाराजगी नहीं बढ़े इसलिए उनकी मर्जी मनमर्जी के मुताबिक ही गहलोत सरकार की ओर से तबादले किए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version