Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़कुदरत का कहर ! छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने...

कुदरत का कहर ! छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने 7 की मौत, कई जख्मी

Chhattisgarh News , रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को कुदरत का कहर देखने को मिला। यहां बलौदाबाजार में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना लटुवा के पास मोहतरा गांव की है। घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पेड़ के नीचे खड़े थे सभी लोग

जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले में लोगों पर उस वक्त बिजली गिरी जब वे खेत में काम कर रहे थे। करीब 12 लोग खेत के किनारे एक पेड़ के नीचे थे। इसी दौरान खेत में बिजली गिरी, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि सभी लोग बारिश से बचने के लिए तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े थे। मृतकों में मुकेशउम्र 20 साल, टंकार साहू उम्र 30 साल, संतोष साहू 40 साल, थानेश्वर साहू 18 साल, पोखराज विश्वकर्मा 38 साल, देव उम्र 22 साल और विजय साहू उम्र 23 साल शामिल हैं। घायलों में विशंभर साहू और चेतन साहू समेत कई लोग शामिल हैं। सभी घायलों को 112 की मदद से भाटापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः- RJD मतलब अराजकता और जंगलराज…. तेजस्वी यादव इसके युवराज- विजय सिन्हा

सीएम विष्णु साय ने जताया दुख

इस हादसे पर राज्य के सीएम विष्णु देव साय ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, “बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने का दुखद समाचार मिला है। जिला प्रशासन ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। प्रशासन को बेहतर उपचार व्यवस्था और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें