सागर: पुणे के लोनावाला में डॉक्टर के घर 67 लाख रुपए की डकैती डालने के मामले में पुलिस ने सागर और राहतगढ़ से 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद आरोपितों ने सागर आकर साढ़े पांच-पांच लाख रुपये बांट लिए थे। जांच करते हुए पुणे क्राइम ब्रांच की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सात आरोपितों को गत दिवस गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपित अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि पुणे जिले के लोनावाला के प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ हीलालाल जगनान्नाथ खंडलेवाल के घर 16-17 जून की दरम्यानी रात करीब एक दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर डॉक्टर दंपत्ति को बांध दिया, फिर उसके गर्दन पर हथियार रखकर घर में रखे 50 लाख रुपये नकद और करीब 17 लाख रुपये के जेवर लेकर वहां से भाग गए थे।
ऐसे बनी योजना
शनिवार को पुणे क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर राम धोडगे ने बताया कि पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू की, जिसमें मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में काम करने वाला हेमंत कुशवाहा का पता चला। इसके बाद पुणे पुलिस आरोपित को ढूंढते हुए एमपी पहुंची। वहां से भाग गए आरोपित भोपाल आ गए। भोपाल में जब उन्होंने अपने फोन चालू किए तो पुलिस को इसकी जानकारी लगी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर राम सहित आठ लोगों की टीम ने मध्य प्रदेश में डेरा डाल लिया। आरोपितों की लोकेशन सागर में मिली। जिसके बाद सागर पुलिस से संपर्क किया गया।
राहतगढ़ और सागर से बुलाए साथी
पुलिस ने बताया कि हेमंत कुशवाहा गोरेगांव फिल्म सिटी में काम करता है। उसने डॉक्टर के घर डकैती की योजना बनाई। उसने राहतगढ़ के डाबरी में रहने वाले आकाश पटैल को फोन कर कुछ लड़कों को लेकर पुणे बुलाया। इसके बाद सागर और डावरी से आकाश 7 लड़कों को लेकर वहां पहुंचा। जहां इन्होंने मुंबई के तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
डीजे, बाइक और सट्टे में उठा दिए लाखों रुपये
पुलिस ने बताया कि आरोपितों से डकैती से मिले 17 लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए हैं। बाकी 50 लाख रुपये नकद में से केवल साढ़े छह लाख रुपये ही बरामद हुए है। बाकी नकदी खर्च कर दिए। हेमंत सट्टे पर ही करीब 7 लाख रुपये हार गया। किसी ने बाइक खरीद ली, किसी ने घर बनवाने के लिए मटेरियल ले लिया, किसी ने डीजे तो किसी ने कपड़े आदि खरीद लिए।
7 को पकड़ा, दो अभी फरार
मामले में पुलिस ने अब तक सागर के आकाश पटैल, विजय पटैल, तरुण ठाकुर को और डावरी से हेमंत कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, प्रदीप धानक, दौलत कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। सागर के वासू और राज अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। इनमें से कुछ आरोपितों को ग्यारसपुर विदिशा और अन्य जगह से पकड़ा गया है। पुणे पुलिस ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी में मोतीनगर थाना प्रभारी सतीष सिंह और राहतगढ़ थाना प्रभारी आनंद राज का बहुत सहयोग रहा।
यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में 20 संदिग्ध गिरफ्तार
कई राज्यों में वारदात कर जेल तक काट आया
एसआई धाडगे ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपित हेमंत आदतन बदमाश है। हेमंत पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट, यूपी गोवा के कई शहरों में दर्जन भर से अधिक डकैती, चोरी जैसे अपराध दर्ज हैं। चार राज्यों की जेल में भी हेमंत सजा काट आया है। इसके अलावा ग्यारसपुर थाने में भी इस पर मामले दर्ज हैं।