Home प्रदेश दर्दनाक! Bihar में छठ घाट की सफाई करने के दौरान 6 लोग...

दर्दनाक! Bihar में छठ घाट की सफाई करने के दौरान 6 लोग गंगा में डूबे, तीन बच्चों की मौत

Bihar : भागलपुर जिले के एकचारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर दियारा में छठ घाट की सफाई कर रहे छह लोग मंगलवार को गंगा में डूब गए। इस घटना में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है। जबकि तीन बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से गंगा नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Bihar में एक को बचाने में छह बच्चे गंगा में डूबे

घटना की खबर फैलते ही छठ घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को गंगा घाट से बरामद किया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग छठ घाट की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर 6 बच्चे डूब गए। जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चे शामिल हैं।

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से हड़कंप

मृतकों की पहचान मौसम कुमारी, जीतन कुमार और आशुतोष कुमार के रूप में हुई है। ये सभी बच्चे एक ही परिवार के सदस्य हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जीतन कुमार अपनी मौसी मौसम कुमारी के घर आया हुआ था। वह बड़ी मोहनपुर घाट की सफाई करने पहुंचे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-Chhath Pooja 2024 : नहाय-खाय के दिन गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

प्रशासन पर लापरवाही का लगा आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बड़ी मोहनपुर घाट खतरनाक है। लेकिन प्रशासन ने किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई है। न ही घाट का निरीक्षण करने कोई पहुंचा है। गौरतलब है कि दियारा इलाके का यह सबसे बड़ा छठ घाट है। यहां पांच हजार से अधिक लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version