Home देश पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 55 फीसदी मतदान, सेंट्रल फोर्स...

पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 55 फीसदी मतदान, सेंट्रल फोर्स के जवानों पर लगा गोली चलाने का आरोप

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पांचवें चरण के मतदान के दौरान राज्य में दोपहर एक बजे तक करीब 55 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक सुबह सात से एक बजे के बीच 54.67 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। जिन छह जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें सबसे ज्यादा मतदान जलपाईगुड़ी में हुआ है। यहां 59.57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। इसी तरह से कलिंगपोंग में 43.28 फीसदी, दार्जिलिंग में 51.15 फीसदी, नदिया में 57.72 फीसदी, उत्तर 24 परगना में 50.37 फीसदी और पूर्व वर्द्धमान में 58.20 फीसदी वोटिंग हुई है।

वही दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में पांचवे चरण के बाद शनिवार को हो रहे पांचवें चरण के मतदान में भी सेंट्रल फोर्स के जवानों पर गोली चलाने का आरोप लगा है। राज्य के विवादित मौलाना अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ ने यह आरोप लगाया है। उनका दावा है कि देगंगा विधानसभा के कुंडलगाछा में 215 नंबर मतदान केंद्र के बाहर उनके कार्यकर्ताओं को लक्ष्य कर सेंट्रल फोर्स के जवानों ने फायरिंग की। पार्टी का कहना है कि मतदान केंद्र से काफी दूरी पर उनके कार्यकर्ता एकत्रित थे जिन पर केंद्रीय बलों के जवानों ने फायरिंग की है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले-उत्तर प्रदेश में स्थापित होंगे 10 नए ऑक्सीजन प्लांट

चुनाव आयोग के पास इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद आयोग ने इसकी रिपोर्ट तलब की है। हालांकि सेंट्रल फोर्स ने दावा किया है कि कोई गोली नहीं चली है। सूत्रों ने बताया है कि मतदान केंद्र के पास बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ता एकत्रित होकर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें ही हटाने के लिए क्विक रिस्पांस की टीम पहुंची थी, कोई फायरिंग नहीं हुई है।

Exit mobile version