Home देश मंडी की 54 सड़कों का होगा पुनर्निमाण, PMGSY के तहत मिली मंजूरी

मंडी की 54 सड़कों का होगा पुनर्निमाण, PMGSY के तहत मिली मंजूरी

shimla-road

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति सदस्य प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने कहा है कि केंद्र सरकार ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-III बैच के तहत 54 सड़कें स्वीकृत की हैं। इन पर 599.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने इन 54 सड़कों के निर्माण को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इन सड़कों के निर्माण से मंडी संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा।

599.55 करोड़ रुपये से बनेंगी सड़कें

प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पिछले दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर इन सड़कों के निर्माण का मुद्दा उठाया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण पर 599.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने कहा कि ये सड़कें मंडी संसदीय क्षेत्र में सड़कों के विस्तार में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान मंडी संसदीय क्षेत्र में सड़कों को हुआ है।

ये भी पढ़ें..Shimla Weather: शिमला में कई दिन बाद निकली धूप, बाजारों में लौटी रौनक

मंडी से पंडोह कुल्लू तक सड़क संपर्क कटा

प्रतिभा सिंह (MP Pratibha Singh) ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से चेलचौक से पंडोह बाया गोहर सड़क को सीआईआर एफ, सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत लाने का आग्रह किया है, ताकि इस सड़क के रखरखाव में धन की कमी आड़े न आए। उन्होंने कहा कि मंडी से पंडोह कुल्लू तक सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है, इसलिए चौलचौक से गोहर होते हुए पंडोह तक की सड़क को कुल्लू और सीमावर्ती लेह के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सड़क आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के साथ-साथ सेना की रसद के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस प्रस्ताव को लागू करने का दोबारा आग्रह करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version