मथुरा से गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश बग्गा, सहयोगियों पर भी कसा शिकंजा

लखनऊ। बीते शनिवार यूपी एसटीएफ को डकैती के साथ हत्या एवं गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित रूपये 50 हजार के पुरस्कार घोषित घुमन्तू जनजाति के कुख्यात अपराधी बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना सहित डकैती, चोरी आदि की घटनाओं में वांछित 05 अपराधियों को मथुरा पुलिस के सहयोग से मुठभेड़़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

एसटीएफ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा घुमन्तू छैमार जनजाति के कुख्यात व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की विभिन्न टीमों व फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में 21 जनवरी 2023 को एसटीएफ नोएडा की टीम को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि छैमार घुमन्तू जनजाति गैंग के सदस्य जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में तेरह गांव के पास मौजूद हैं, जो लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। एसटीएफ ने इस सूचना से थाना सुरीर, जनपद मथुरा पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवश्यक घेराबन्दी की।

ऐसे चढ़े हत्थे

घेराबन्दी के दौरान तेरह गांव के किनारे एक जरजर पड़े कमरे के पीछे कुछ बदमाशों के होने का आभास हुआ। पहले पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद पुलिस टीम ने भी फायरिंग में एक अभियुक्त बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना उपरोक्त घायल होकर गिर पड़ा तथा पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर मुठभेड़ में घायल बदमाश सहित उपरोक्त पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे उपरोक्त बरामदी की गई। घायल अभियुक्त बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त बग्गा ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र लगभग 40 साल है और वह घुमन्तु छैमार जनजाति से है, जो कि घूम-घूम कर डेरे बनाकर रहते हैं। बग्गा उर्फ शहादत, कादिर राणा, कलीम, करीम खान, इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से तीन तमन्चा, पांच कारतूस, दो खोखा कारतूस व दो चाकू बरामद किया गया है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)