प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

जगदलपुर में बनेंगे 50 कियोस्क हेल्थ सेंटर, मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

CM Bhupesh Baghel will release funds to the beneficiaries
cm-bhupesh-baghel जगदलपुरः राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिये प्रतिबद्ध है। इसके लिये निगम ने योजना बनाई है, जिसके अनुसार अब निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर के 48 वार्डों में 50 कियोस्क हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। इन कियोस्क सेंटरों पर मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। साथ ही, यहां लोग ब्लड प्रेशर, शुगर व ब्लड टेस्ट भी करवा सकेंगे। इस सुविधा के लिये एक कियोस्क पर निगम छह लाख रुपये व कुल तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस संबंध में महापौर सफीरा साहू ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले जगदलपुर निगम को 20 करोड़ रुपये जारी किये हैं। इन रुपयों से शहर में 50 हेल्थ कियोस्क सेंटर खोले जाएंगे। साथ ही प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। इन कामों को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है, स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू करवाया जाएगा। ये भी पढ़ें..सांसद निशिकांत दुबे सहित नौ को मिली राहत, हाई कोर्ट ने... इसके अलावा शहरों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के बाद अब अर्बन काॅटेज व सर्विस इंडस्ट्रियल पार्क तैयार करवाए जाएंगे। इसके लिए निगम को दो करोड़ रुपये मिले हैं। निगम इस योजना को शुरू करने के लिये जमीन की तलाश कर रही है। आयुक्त ने जानकारी दी कि शहर में रीपा की तरह एक अर्बन काॅटेज तैयार करवाया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)