Home अन्य क्राइम STF के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटर, पढ़ें...

STF के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटर, पढ़ें पूरी खबर

5-sharp-shooters-of-lawrence-bishnoi-gang-caught-by-stf

Gurugram News : गुरुग्राम में अपराध की दुनिया में अपना दबदबा कायम करने में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के पांच शार्प शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन शूटरों के कब्जे से विदेशी हथियार और 51 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

दबदबा बनाने की कोशिश में था गैंग

एसटीएफ गुरुग्राम यूनिट को पांच महीने पहले सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग गुरुग्राम जिले में अपना दबदबा कायम करने की तैयारी में हैं। इनके गिरोह का एक साथी भिवानी जिले के गांव देवसर निवासी दिनेश उर्फ दीनू गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर क्षेत्र में वाई-फाई का काम करता है। गिरोह के सदस्यों ने अपनी पहचान छिपाकर उपभोक्ताओं को वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया है। दिनेश गिरोह के सदस्यों को वाई-फाई के काम की आड़ में फर्रुखनगर स्थित अपने किराये के मकान में बुलाता है और वे कई दिनों तक यहीं रहते हैं। वह उन्हें आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ अवैध हथियार भी देता है।

यह भी पढ़ें-एक्शन में Election commission, छापेमारी में पकड़े 39 लाख रुपए, चार गिरफ्तार

एसटीफ ने हथियार बरामद किए

एसआईटी ने इस जानकारी को गोपनीय रखते हुए आरोपी तक पहुंचने की योजना बनाई और उसके ठिकाने पर छापा मारकर आरोपी दिनेश उर्फ दीनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दिनेश के पास से एक विदेशी पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। एसआईटी के मुताबिक, दिनेश से जानकारी मिली थी कि गैंग के चार शार्प शूटर पंजाब के अबोहर गए हैं। वहीं, गांव खंतवा में गिरोह का साथी जगदीश उर्फ जग्गू पुत्र अमीचंद गिरोह के सदस्यों को पैसे कटवाने के साथ ही आर्थिक मदद भी करता है। बिना किसी देरी के अबोहर में एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की।

एसटीएफ ने जगदीश उर्फ जग्गू पुत्र अमीचंद निवासी गांव खंतवा, विष्णु पुत्र दानाराम निवासी गांव खंतवा, सागर पुत्र सुरेश निवासी गांव पैगाम हाल कौशी जिला मथुरा और प्रदीप पुत्र संजय निवासी समसपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के पास से एसटीएफ ने चार विदेशी हथियार और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि वे अपने गैंग लीडर के निर्देश पर पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में अपराध करने के लिए निकले थे।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version