मीरजापुरः संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी डैम के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में पिता-पुत्र, महिला और बस चालक समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में 26 यात्री घायल हो गए। सभी यात्री बस से हलिया जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया।
बस के नीचे दब गए यात्री
शिवराज लिखी बस मीरजापुर से हलिया के कुशियरा तक जाती है। रास्ते में मड़िहान और संतनगर क्षेत्र पड़ता है। शुक्रवार की सुबह एक निजी बस करीब 31 यात्रियों को लेकर हलिया जा रही थी। रास्ते में संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्री दब गए और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख 10 घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।
डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिये।
यह भी पढ़ेंः-स्कूल में छात्र ने टीचर पर चलाई गोली, गर्दन और हाथ में लगे छर्रे, छात्रा भी घायल
इनकी हुई हादसे में मौत
ममता (26) पत्नी सुरेश निवासी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज, मनीता (25) पत्नी सुनील कुमार निवासी मटावर थाना हलिया, अभिषेक (02) पुत्र सुरेश निवासी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज, बस चालक सत्यनारायण (40) और विष्णु कुमार ( 10) पुत्र राजेश। बाबू गोदर निवासी दुबार थाना लालगंज की मौत हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)