बिहार में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

36
bihar-news

Bihar News : बिहार में कई इलाकों में मौसम के बदलाव के बाद कुदरत का कहर बरपा है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी घटनाएं शुरु हो गई हैं। बता दें, पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त किया है।

बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत 

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई। वज्रपात से रोहतास में दो एवं जहानाबाद में तीन व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

पीड़ित परिवार को मिलेगी सहायता राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। और पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि, अधिकारियों को मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Road accident: कंटेनर से टकराई कार, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर

सीएम नीतीश ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि, सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों से बाहर निकलने से बचाव करें अगर बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)