कोहरे का कहरः आपस में टकराए 45 वाहन, कई घायल

46

 

अहमदाबाद: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर आज घने कोहरे का कहर टूटा। हाईवे पर घरे कोहरे के चलते 40-45 वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

राज्य में सुबह से ही कोहरे का प्रकोप दिखा। घने कोहरे के चलते राजमार्ग पर दृश्यता काफी कम रही। राजमार्ग पर 100किमी की गति से दौड़ने वाले वाहन 30 की गति से वाहन चलाने को मजबूर हुए। टोल बूथ पर खड़े लोगों की मानें तो हाइवे पर कोहरे के कारण फिलहाल दृश्यता 100 फीट से भी कम की रही।

घना कोहरा के चलते आज अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर लगभग 20 से अधिक दुर्घटनाएं हुईं। जानकारी के अनुसार, इन दुर्घटनाओं में 40 से 45 वाहन आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा आज सुबह आनंद के तारापुर सहित भाल पंथक में भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण राजमार्ग पर वाहनों को सुबह जल्दी रोकना पड़ा। दृश्यता बहुत कम हो जाने से ड्राइवरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कोहरे से क्षेत्र में गेहूं की फसल को फायदा होगा।

यह भी पढ़ेंः-राहुल का आरोप- पूंजीपतियों का कर्ज माफ और अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है सरकार

कम विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर के करीब रह गई जबकि दिन में 10:00 बजे करीब 100 से 200 मीटर ही नजर आने लगा। कम विजिबिलिटी के कारण एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते गए बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस हाईवे पर करीब 45 वाहन जिसमें अधिकतर कार हैं आपस में टकरा गए।