Home देश Jharkhand: कोयला तस्करों के रुपये बटोर रही थी पुलिस, वीडियो वायरल होने...

Jharkhand: कोयला तस्करों के रुपये बटोर रही थी पुलिस, वीडियो वायरल होने पर 4 सस्पेंड

jharkhand-police-media-guideline

Jharkhand News: झारखंड पुलिस की वर्दी को बदनाम करने में वर्दीधारी ही शामिल हैं। रामगढ़ में कुछ वर्दीधारी उस वक्त कैमरे में कैद हो गए जब कोयला तस्कर उनके सामने पैसे फेंक रहे थे। उस पैसे को चुनने का काम सिपाहियों द्वारा किया जा रहा था।

जब यह वीडियो वायरल हुआ तो रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। गुरुवार को इस मामले में रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने तुरंत सख्त कार्रवाई की और उन्होंने पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत चार लोगों को सस्पेंड कर दिया। इनमें पुलिस अवर निरीक्षक जगनारायण राम, सिपाही ओम प्रकाश महतो, मंटू मुंडा और होम गार्ड जवान राकेश कुमार शर्मा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..ईडी कोर्ट में पेश हुए पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren, रिमांड पर फैसला कल

जांच में सही पाया गया वीडियो 

एसपी ने बताया कि एक कथित वीडियो विभिन्न माध्यमों से वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा था कि कुछ पुलिसकर्मी कोयला लदी मोटरसाइकिल से फेंकी गई पैसे जैसी दिखने वाली चीज को उठा रहे थे। तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ द्वारा की गयी। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने उन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version