नोएडा : देश-विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार बदमाशों को थाना फेज-2 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग कुकर, शाइन और ओलेक्स साइट्स से लोगों के नंबर लेते थे और उनसे नौकरी दिलाने का वादा करते थे। पुलिस ने इनके पास से 4 लैपटॉप, 5 स्मार्टफोन और 9 पेड मोबाइल फोन और 5 लाख 500 रुपये नकद बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित लोकेश शर्मा ने उनके साथ ठगी की शिकायत फेज-2 थाने में दर्ज करायी थी।
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को लेबर चौक से गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान राजवीर सिंह, नितिन, निकेतन भाटी, रिंकू के रूप में हुई है। आरोपी राजवीर इनका मास्टर माइंड है। ये लोग गाजियाबाद जिले के इंद्रपुरम जिले के शक्ति ब्लॉक-4 थाना क्षेत्र के प्लॉट नंबर-392, द्वितीय तल में कार्यालय खोलकर ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. राजवीर क्विकर शाइन, ओएलएक्स जैसी ऑनलाइन साइट्स से नौकरी के लिए आवेदन करने वालों का रिज्यूमे और मोबाइल नंबर लेता था। वह उन्हें नौकरी के बहाने बुलाता था। इसके बाद वह ऑनलाइन आवेदन पत्र, नियुक्ति पत्र तैयार करता था और साक्षात्कार भी करता था।
यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम बोले- अमृत सरोवरों पर आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सफाई अभियान…
उन लोगों को नितिन के जरिए बुलाता था। नितिन उससे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करता था। वे निकेतन और रिंकू के माध्यम से उपलब्ध कराए गए खातों में पैसा ट्रांसफर करवाते थे। ये एटीएम और मनी ट्रांसफर के जरिए पैसे निकालते थे और आपस में बांट लेते थे। पुलिस और कोई भी सर्विलांस सिस्टम उन्हें ट्रैक नहीं कर सका। इसके लिए वह हर हफ्ते मोबाइल, सिम और ई-मेल आईडी बदलता था। वह हर दो महीने में अपना कार्यालय बदलते थे। ये गतिविधियां जिला गाजियाबाद में आयोजित की गईं। फिलहाल पुलिस उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)