Home छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के 35 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के 35 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान

chhattisgarh-police

रायपुर: भारत सरकार के गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस, 2023 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (chhattisgarh police) के 35 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन्हें पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तथा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पदक से विभूषित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों (chhattisgarh police) एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

पुलिस वीरता पदक- 24

लक्ष्मण केंवट, मोहित गर्ग, पिल्लू राम मण्डावी, जोगीराम पोडियाम, हिडमा पोडियाम, प्रमोद काडियाम, बलराम कश्यप, बीज्जूराम मज्जी, स्व. बुधराम हपका, लक्ष्मीनारायण मरपल्ली, मगलू कुडियाम, शेरबहादुर सिंह ठाकुर, छत्रपाल साहू, सुरेश जब्बा, सुशील जेट्टी, बरदी धरमईया, मगलू कोवासी, मुकेश कलमू, रमेश पेरे, अरूण मरकाम, मनोज मिश्रा, लछीन्दर कुरूद, लीलाम्बर भोई व अजय बघेल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..Independence Day: राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर हो सकती है जेल, जानें तिरंगा फहराने…

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदकः-01

कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक, डी.आई.जी. रेंज, दंतेवाड़ा।

सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक:-10

नेहा चंपावत, सुरजन राम भगत, भावना पाण्डेय, प्रकाश टोप्पो, राजेश कुमार शर्मा, टेलोस्फोर मिंज, गणपत प्रसाद पाण्डेय, थाक बहादुर सोनी, वेद कुमार मण्डावी, शैलेन्द्र सिंह।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version