प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

रायबरेली के दो गांवों में 32 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, लोगों में दहशत का माहौल

HS-2021-05-07T182642.649

लखनऊः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां के दो गांवों में ही करीब 32 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और गांव का हर आदमी जुखाम और बुखार से पीड़ित है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनमें कितनी मौते संक्रमण के कारण हुई है। बावजूद इसके अभी तक इन गावों में कोई स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची है और न ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो सका है।

रायबरेली के सुल्तान खेड़ा गांव में 15 दिनों के भीतर 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इस गांव में अधिकतर लोग बुखार से पीड़ित हैं और ज्यादातर में कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं। लेकिन कई बार गांव वालों की शिकायत के बावजूद अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंच सकी है। इन घटनाओं से गांव वाले दहशत में है। सुल्तान खेड़ा की आबादी करीब 2100 है और शायद कोई परिवार ऐसा हो जिसका कोई सदस्य बुखार से पीड़ित न हो। इस संबंध में गांव वालों में सीएमओ डॉ वीरेन्द्र सिंह से जांच और सेनेटाइजेशन की मांग की गयी, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ। इतनी ज्यादा मौतों से गांव में दहशत है।

यह भी पढ़ेंःवाह! पहले एक बाइक पर बैठे 4 लोग फिर 5वें को...

इसके अलावा रायबरेली में दीनशाह गौरा के थुलराई में अब तक 20 दिनों में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों भी गांव के तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें एक पूर्व बीएसए व उनकी बहू सहित गांव का अन्य व्यक्ति है। गांव के ज्यादातर लोग बुखार आदि से पीड़ित है बावजूद इसके कोई भी जांच टीम नही पहुंची है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि स्थानीय सीएससी से टीम इन गांवों में भेजी गई है और सभी का परीक्षण कराया जा रहा है। संक्रमित को होम आइसोलेशन में जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही है।