Featured करियर

BPSC परीक्षा के लिए मोतिहारी जिले में बनाए गए 32 परीक्षा केंद्र, 19620 परीक्षार्थी होंगे शामिल

11dl_m_708_11022023_1
मोतिहारी: बिहार लोक सेवा आयोग पटना में 12 फरवरी को आयोजित 68 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर शनिवार डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी कांतेश मिश्र ने सभी केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया गया। उल्लेखनीय है कि परीक्षा मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक निर्धारित है। जिसको लेकर संयुक्त रूप से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने हेतु गाइड लाइन के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी समय सुनिश्चित की जाए। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही करने वाले अधिकारी वीक्षक के विरुद्ध सख्त करवाई किया जाएगा। जिले भर में 32 परीक्षा केंद्रों पर 19620 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया है। जैमर की व्यवस्था की गई है। फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।   यह भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर RBI के फर्जी दस्तावेजों के साथ 3 लोग गिरफ्तार, चेन्नई जाने की... परीक्षा केंद्रों के आसपास दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी का मोबाइल संख्या 8130272483 भी जारी किया गया। कहा गया कि बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1961 बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर लागू है,यदि कोई उम्मीदवार इस अधिनियम का उलंघन करते हुए पाया जाता है तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)