नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के फेज चौथे फेज के लिए दिल्ली में करीब 3000 पेड़ों को काटा अथवा हटाया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है। दरअसल दिल्ली मेट्रो ( (Delhi Metro) ) की 4 लाइन के लिए जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम, जो 29.26 किमी की दूरी तय करेगा और इसमें 22 स्टेशन होंगे। वन विभाग ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को उत्तर वन प्रभाग में 2,940 और दक्षिण वन प्रभाग में 450 पेड़ों को गिराने या प्रत्यारोपित करने की अनुमति दी है।
ये भी पढ़ें..युवा उद्यमियों के लिए वरदार साबित हुए स्टैंडअप योजना
दिल्ली पेड़ संरक्षण अधिनियम, 1994 के तहत उप वन संरक्षक (उत्तर) द्वारा अनुमति जारी की गई है। उत्तर मंडल में कुल 2,940 पेड़ों में से 1,963 का प्रत्यारोपण किया जाएगा, जबकि 977 को काटा जाएगा। पेड़ जनकपुरी पश्चिम और मुकरबा चौक और मुकरबा चौक से डेरावल नगर के बीच मेट्रो लाइन के लिए रास्ता देंगे। वन विभाग के आदेश के अनुसार पेड़ों को हैदरपुर के एक पार्क और आउटर रिंग रोड के पास के हिस्से में ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
उप वन संरक्षक (दक्षिण) ने एरोसिटी और तुगलकाबाद के बीच प्रस्तावित 23.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के खानपुर से संगम विहार खंड के लिए 450 पेड़ों को हटाने की भी अनुमति दी है। हालांकि, यमुना बाढ़ के मैदानों में प्रतिपूरक वृक्षारोपण के रूप में 30,000 पौधे भी लगाए जाएंगे। आईटीओ ब्रिज और एनएच-24 के बीच कुल 20,000 पौधे लगाए जाएंगे और गीता कॉलोनी ब्रिज और शांतिवन ड्रेन के बीच 10,000 अन्य पौधे लगाए जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)