Home देश देश में बीते 24 घंटे में मिले 2,827 नये कोरोना संक्रमित, 24...

देश में बीते 24 घंटे में मिले 2,827 नये कोरोना संक्रमित, 24 लोगों की हुई मौत

corona

नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुवार तक कोरोना संक्रमित 2,827 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,230 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 70 हजार 165 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19,067 है। दैनिक संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.71लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 84 करोड़,24 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार सुबह 8 बजे तक 190 करोड़ 83 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें..पुलिस ने 6 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर…

पिछले 24 घंटे में 14.85 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 17.80 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version