देश Featured

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटें में 2,541 नए केस, 30 की मौत

corona
corona

नई दिल्लीः भारत में कोरोना (corona cases) का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,541 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,862 रही। जबकि कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि भारत में संक्रमण का दर 0.84 फीसदी है। वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16,522 पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें..भाभी के प्यार में पागल युवक ने भाई को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ मिला शव

बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1,862 लोगों का कोरोना (corona cases) से इलाज कर ठीक किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी दर घटकर 98.75 प्रतिशत हो गया। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार, 522 है। दैनिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 50 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,083 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि एक शख्स की मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव मामले हैं। वहीं संक्रमण रेट 4.48 फीसदी पहुंच चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 83,50,19.817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2593 नए मामले सामने आए थे. वहीं 44 लोगों की मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)