प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

आजमगढ़: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर घायल

HS (45)
 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवली जंगल में शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जिले का टॉप-टेन अपराधी और अन्तरजनपदीय गौ-तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि इनके दो साथी मौके से फरार हो गये। बदमाश के पास से एक गोवंश, चापर, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, मुबारकपुर थाने की पुलिस को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि देवली के जंगल में गोकशी की जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम देवली जंगल में पहुंची तो गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें एक गौ तस्कर पुरारानीपुर निवासी दिलशाद उर्फ अजीज गोली लगने से घायल हो गया। उस पर 25 हजार का इनाम था। वहीं उसके दो साथी दानिश और छोटू कुरैशी मौके से फरार हो गये। यह भी पढ़ें- कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन में प्रशासन, राजधानी में हटाई जा रहीं 50 हजार झुग्गियां

पूछताछ में घायल बदमाश दिलशाद ने बताया कि वह अम्बेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली के सदरपुर में अवैध स्लाटर हाउस में चोरी से गोकशी को अंजाम देते थे। गोमांस को वह दिल्ली, पश्चिम बंगाल भेजता था। बीती 18 जुलाई को अम्बेडकर नगर पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दिलशाद और उसका भाई दानिश फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए जंगल व आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिग करवायी जा रही है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।