प्रदेश बिहार Featured राजनीति

बिहार : तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 22.74 प्रतिशत मतदान

ELECTION

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 15 जिलों की 78 सीटों पर तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। शनिवार की दोपहर एक बजे तक 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 18.12 प्रतिशत, सुबह 10 बजे तक 8.13 प्रतिशत, नौ बजे तक 7.69 और सुबह आठ बजे तक 15 जिलों की 78 सीटों पर आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दोपहर 1 बजे तक 15 जिलों में पड़े कुल मतदान में पश्चिम चंपारण में 35.81 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 33.62, सीतामढ़ी में 31.51, मधुबनी में 34.76, सुपौल में 35.73, अररिया में 32.79, किशनगंज में 34.45, पूर्णिया में 36.86, कटिहार में 35.34, मधेपुरा में 33.93, सहरसा में 37.58, दरभंगा में 26.58, मुजफ्फरपुर में 40.15, वैशाली में 37.99 और समस्तीपुर में 34.16 प्रतिशत वोट डाले गये हैं। आगे का मतदान जारी है।

यह भी पढ़ेंः-सख्त सुरक्षा के बीच फ्रांस के राजदूत ने पत्नी के साथ किए भगवान महाकाल के दर्शन

कोरोना को हराएं, रोजगार का रास्ता बनाएं-सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार को तीसरे चरण के मतदान में प्रजातंत्र का सबसे बड़ा पर्व मुबारक। आइये, मिल कर कोरोना को हराएं। आइये, मिल कर रोज़गार का रास्ता बनाएं। आइये, मिलकर स्वास्थ्य-शिक्षा का उजाला लाएं। आइये, मिल कर फसल का दाम दिलवाएं। आइये, मिल कर बिहार को जिताएं। आइये, मिल कर नया बिहार बनाएं।