Featured जम्मू कश्मीर क्राइम

जम्मूः सेब के ट्रक में छिपाकर लाई जा रही हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई

drugs_3513374_835x547-m

जम्मूः जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर उधमपुर जिले के चनैनी इलाके में पुलिस ने 21 किलो से अधिक हेरोइन पकड़ी है। यह बरामदगी एक ट्रक की तलाशी के दौरान की गई है। अफगानिस्तान से मंगाई गई यह हेरोइन सेब की पेटियों के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup: भारत ने टॉस जीता, पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, बाबर आजम आउट

एडीजी जम्मू मुकेश सिंह ने रविवार को बताया कि चिनैनी चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी के दौरान ट्रक (पीबी-08-बीटी 9403) को रोका गया। यह ट्रक कश्मीर से जम्मू की तरफ जा रहा था। चालक से पूछताछ में संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से हेरोइन के 18 पैकेट मिले, जिसका वजन 21.5 किलो के करीब था। पुलिस ने ट्रक चालक नंवाशहर, पंजाब निवासी कुलविंदर सिंह को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हेरोइन को अफगानिस्तान से मंगाया गया था और ट्रक चालक सेब की पेटियों के बीच में हेरोइन को छिपाकर लाया था। चालक से आगे की पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)