Home उत्तर प्रदेश Faridabad News: गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिरी 2 बच्चियां, एक की...

Faridabad News: गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिरी 2 बच्चियां, एक की हुई मौत

faridabad-news

Faridabad News: मामला फरीदाबाद का है जहां के डीग गांव में दो मासूम बच्चियां सब्जी की गर्म कढ़ाई में गिर गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दूसरी बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई जिसे आनन- फानन में इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया। जानकारी देते हुए मृतक बच्ची जिया के पिता दया किशन ने बताया कि, उनकी 2 साल की बेटी जिया को पड़ोस की ही रहने वाले दयाराम की 12 वर्ष से बेटी परिधि गोद में लेकर खिला रही थी।

गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिरी 2 बच्चियां 

बता दें, गांव में भागवत कथा खत्म होने के बाद भंडारे का आयोजन था। जिसके चलते भोजन प्रसाद बन रहा था, सब्जी बनने के बाद हलवाई ने सब्जी को भट्ठी से उतार कर जमीन पर रख दिया था। इस दौरान परिधि उनकी 2 साल की बेटी को गोद में लेकर उसे खेलाते हुए वहां से निकल रही थी। वह कुछ दूरी पर ही खड़े थे कि तभी अचानक से परिधि का संतुलन बिगड़ गया और परिधि एवं उनकी 2 साल की बेटी जिया गर्म सब्जी कढ़ाई में गिर गई। तुरंत उन्हें कड़ाई से निकाल लिया और बल्लभ गढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचे।

डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप 

आरोप है कि, डॉक्टरों ने केवल उनकी बेटी और परिधि को जलने की क्रीम लगाई, उनकी बेटी और परिधि का सही से इलाज नहीं किया। हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टर्स ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया।

इसके बाद में वह जिया को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि, जिया को कोई भी इंजेक्शन दवाई नहीं दी गई है। केवल उसे जलने की क्रीम लगाई गई है। परिधि के माता-पिता उसे इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए।

ये भी पढ़ें: स्कूल में बिस्किट खाने से 250 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 7 की हालत नाजुक

Faridabad News : डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग   

जानकारी देते हुए जयकिशन ने बताया कि, बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही की है। जिसके चलते उनकी बेटी की मौत हुई है। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपी डॉक्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version