Home अन्य क्राइम मुनाफे का झांसा देकर प्रापर्टी डीलर से ठगे करोड़ों रुपए, बिल्डर्स दंपत्ति...

मुनाफे का झांसा देकर प्रापर्टी डीलर से ठगे करोड़ों रुपए, बिल्डर्स दंपत्ति पर केस दर्ज

 

Handed over a bundle of paper on the pretext of counting notes in the bank

मुरादाबादः लखनऊ के प्रापर्टी डीलर ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस की जिगर कॉलोनी निवासी व हाजरा बिल्डर्स के मालिक दंपती ने छह माह में एक करोड़ रुपये का लाभ दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से करोड़ों रुपए की ठगी की। 34 माह बीत जाने के बाद भी आरोपित बिल्डर दंपत्ति ने राशि नहीं लौटाई। बाद में उन्होंने मूलधन भी देने से मना कर दिया।

थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर हाजरा बिल्डर के मालिक व उसकी पत्नी के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

ठगी का शिकार हुआ शिव बहादुर पाठक लखनऊ का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि हाजरा प्रॉपर्टी एंड बिल्डर्स कंपनी में महेंद्र यादव, शिव कुमार व अन्य ने भी पैसा लगाया है। जिगर कॉलोनी थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद निवासी हाजरा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद फैजान और उनकी पत्नी जोहा हुमायूं ने सभी को बताया कि कंपनी में पैसा लगाने से महज छह महीने में ही भारी मुनाफा हो जाएगा। इसलिए सभी ने कंपनी में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया। तय हुआ कि छह महीने बाद हाजरा बिल्डर 2.5 करोड़ रुपये की जगह 3.5 करोड़ रुपये देगा।

शिव बहादुर ने पुलिस को बताया कि छह माह बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं दिया गया। रुपये मांगने पर वह टालमटोल करता रहा। बाद में 2.5 करोड़ की मूल राशि भी लौटाने से इनकार कर दिया। साथ ही फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। शिव बहादुर ने बताया कि फैजान और उनकी पत्नी का कांठ रोड पर पिंड बलूची रेस्टोरेंट भी है।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2023: वार्नर ने रचा इतिहास, बने RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

मामले में थाना सिविल लाइंस निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर हाजरा बिल्डर के मालिक व उसकी पत्नी के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version