सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कुल 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां जगरगुंडा इलाके से की गई हैं, जो नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सोमवार को थाना भेज्जी के ग्राम भंडारपदर, गोमपाड़ में अभियान के लिए रवाना हुई थी। संयुक्त पुलिस दल ने ग्राम भंडारपदर के जंगल की घेराबंदी की तो 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
इनमें वंजाम आयता पिता स्व. वंजाम पोज्जा यू (जनमिलिशिया सदस्य), पोडियाम कोसा पिता स्व. पोड़ियाम मासा (जनमिलिशिया सदस्य), सोड़ी आयता पिता सोड़ी कोसा (जनमिलिशिया सदस्य), सोड़ी हड़मा पिता सोड़ी धुड़वा (जनमिलिशिया सदस्य) और पोड़ियाम पोज्जा पिता पोड़ियाम मासा (भंडारपदर जनताना सरकार उपाध्यक्ष) गिरफ्तार सभी नक्सली ग्राम भंडारपदर, थाना भेज्जी, जिला सुकमा के रहने वाले हैं। सभी नक्सलियों के खिलाफ भेज्जी थाने में अपराध पंजीबद्ध हैं। गिरफ्तार नक्सलियों को आज मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इसी तरह जगरगुंडा थाने से पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सोमवार को नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए ग्राम तुमालपाड़ और आसपास के इलाकों में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान तुमालपाड़ के पास जंगल-पहाड़ी की घेराबंदी कर 14 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
CRPF की पूछताछ में दी कई जानकारियां
जिसमें बरसे हरदमा पिता मंगड़ू (मिलिशिया कमांडर एक लाख रुपये का इनामी), बरसे हिंगा पिता सोमदा (मिलिशिया सदस्य), हेमला मंगदु पिता धुरवा उर्फ धुड़वा (मिलिशिया सदस्य), बरसे नागेश पिता हुंगा (सीएनएम कमांडर एक लाख रुपये का इनामी), बरसे जोगा पिता कोंदा (मिलिशिया सदस्य), मड़कम राकेश पिता जोगा (कमेटी सदस्य), हेमला जीतू पिता स्वर्गीय हुंगा (एक लाख रुपये का इनामी सीएनएम कमांडर) शामिल हैं लाख), बरसे मंगड़ू पिता स्वर्गीय सुक्का (मिलिशिया सदस्य पूर्व आरपीसी), बरसे हिंगा पिता हुंगा (मिलिशिया सदस्य), माड़वी हरदमा पिता मंगदु (मिलिशिया सदस्य), मड़कम आतु पिता स्वर्गीय नंदा (समिति सदस्य) 12. मड़कम हिंगा पिता सुक्का (मिलिशिया सदस्य), माड़वी नंदा पिता हिड़मा (मिलिशिया सदस्य) और बरसे देवा पिता भीमा (सरकारी समिति सदस्य)। गिरफ्तार सभी नक्सली पुर्वर्ती थाना जगरगुंडा जिला सुकमा के निवासी हैं। पूछताछ में सभी ने नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना स्वीकार किया है।
यह भी पढ़ेंः-Liquor scam case: मीनार बार के मालिक के घर और ठिकानों पर ईडी की रेड
गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से बरामद विस्फोटक सामग्री
गिरफ्तार नक्सली बारसे हड़मा के कब्जे से करीब 300 ग्राम बारूद, टाइगर बम, माचिस, जिलेटिन रॉड, लाल रंग का कोडेक्स वायर करीब 2.50 मीटर, पेंसिल सेल, बिजली के तार और डेटोनेटर बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ जगरगुंडा थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया और सभी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। कुल 19 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना भेज्जी, जगरगुंडा पुलिस बल, डीआरजी, 219, 150 बटालियन सीआरपीएफ और 201 बटालियन कोबरा का योगदान रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)