Home देश अश्लीलता पर बड़ा एक्शन ! 18 OTT प्लेटफॉर्म्स और 57 सोशल...

अश्लीलता पर बड़ा एक्शन ! 18 OTT प्लेटफॉर्म्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स ब्लॉक

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और अश्लील सामग्री दिखाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया। इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स (सात Google Play Store और तीन Apple Apps Store की) और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है।

इन 18 OTT प्लेटफॉर्म को किया गया ब्लॉक 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया गया है उनमें नयोन एक्स वीआईपी, ड्रीम्स फिल्म, मूड एक्स, रैबिट, प्राइम प्ले, हंटर शामिल हैं। इसके साथ ही फेसबुक से 12, ट्विटर (एक्स) से 16, इंस्टाग्राम से 17 और यूट्यूब से 12 अकाउंट हटा दिए गए हैं। यह निर्णय केंद्र सरकार के अन्य मंत्रालयों और मीडिया और मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है।

ये भी पढ़ें..सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी में आई इतनी तेजी, देखें आज का रेट

अनुराग ठाकुर ने थी चेतावनी

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बार-बार प्लेटफार्मों को अपनी जिम्मेदारियों को समझने और अश्लील, गंदे, फूहड़ और पॉर्न सामग्री को बढ़ावा न देने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील और कुछ मौकों पर अश्लील सामग्री भी परोसी जाती जा रही थी।12 मार्च 2024 को अनुराग ठाकुर ने घोषणा की थी कि 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म इस तरह की सामग्री परोस रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version