प्रदेश

लाहौल-स्पीति में फंसे 175 सैलानी, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की तैयारी

+65845949847894984

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल एवं स्पीति के उदयपुर की पट्टन घाटी में भूस्खलन के कारण स्थानीय सड़कों के अवरुद्ध हो जाने से 175 सैलानी फंस गए हैं। इनमें 60 महिलाएं और 16 बच्चे हैं। भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों के फिलहाल इस सप्ताहांत तक बहाल होने की उम्मीद नहीं है। अब हेलीकॉप्टर की मदद से इन पर्यटकों को रेस्क्यू करने की तैयारी है।

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जिला प्रशासन ने फंसे पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। इस संबंध में लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले लाहौल-स्पीति में बारिश ने भारी कहर बरपाया। स्पीति घाटी में बादल फटने के बाद उफान पर आए टोजिंग नाले ने तबाही मचाई। इस घटना में 12 लोग बह गए। सात लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि तीन व्यक्ति मलबे और नाले के उफान में गुम हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः-इमरान खान ने आतंकवादी संगठन तालिबान को बताया आम नागरिक

जानकारी के अनुसार कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर लगभग तीन बजे भारी बारिश के बीच पेड़ और मलबा आ गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान कालका से शिमला जा रही स्पेशल ट्रेन 04515 के चालक ने पेड़ देख लिया और ब्रेक लगा दी। इसके बाद इसकी जानकारी बड़ोग और सोलन रेलवे स्टेशन को दी गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मचारी ट्रैक पर आए मलबे और पेड़ को हटाने के लिए कार्य शुरू किया।