Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाईसाई धर्म का प्रचार और Conversion के आरोप में गिरफ्तार 17 अमेरिकी...

ईसाई धर्म का प्रचार और Conversion के आरोप में गिरफ्तार 17 अमेरिकी भेजे गए वापस

काठमांडूः धर्मांतरण (Conversion) के लिए ईसाई धर्म का प्रचार करने के आरोप में शुक्रवार को धरान से गिरफ्तार किए गए 17 अमेरिकी नागरिकों को नेपाल से वापस भेज दिया गया है। आव्रजन विभाग द्वारा उनके वीजा रद्द करने के बाद उन सभी को शनिवार देर रात विमान से वापस अमेरिका भेज दिया गया।

Conversion: वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप

नेपाल के धरान उपमहानगरीय क्षेत्र में चर्च बनाने के लिए स्वैच्छिक कार्य करने और इसकी आड़ में ईसाई धर्म का प्रचार करने के आरोप में 17 अमेरिकियों और 1 भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया। उन पर पर्यटक वीजा पर नेपाल आकर धर्म का प्रचार करने का आरोप था। धरान में गिरफ्तार सभी अमेरिकी नागरिकों को काठमांडू में आव्रजन विभाग को सौंप दिया गया।

आव्रजन विभाग के प्रवक्ता धर्मराज जोशी ने कहा कि जांच में वीजा नियमों के उल्लंघन की बात साबित होने के बाद गिरफ्तार अमेरिकी नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। उन सभी को हवाई अड्डे पर ले जाया गया और कतर एयरवेज द्वारा अमेरिका भेज दिया गया।

देश भर में कर रहे थे प्रचार

प्रवक्ता जोशी ने कहा कि नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 26 की उपधारा 3 में धर्मांतरण के लिए प्रचार करना अवैध माना गया है। पर्यटक वीजा पर आए इन अमेरिकी नागरिकों को चर्च भवन के निर्माण के लिए श्रमदान करने और उसकी आड़ में धर्मांतरण के लिए घूम-घूम कर प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी की प्रचंड जीत पर खुश हुईं Kangana Ranaut , ‘दिल्ली’ को दी ‘बधाई’

इन अमेरिकी नागरिकों में रयान मैथ्यू कार्टर, सिलास डैनियल फॉक्स, रसेल थॉमस हॉवेल्स, रोज ब्रायन हॉवेल्स, मार्क एलन मैथ्यू, ब्रायन कैनेडी, पैट्रिक इरविन समर्स, डुआने माइकल गॉडलिड, बेंजामिन वार्ड कॉफमैन, ब्रायन वार्ड कॉफ, डिलन जैक्सन बोनजो, कैथलीन सू मूर, डॉसन एंड्रयू कार्टर, जेम्स नाथन ऑस्टिन, विलियम रेमंड बिवियानो जूनियर, केनेथ डेविड ग्रे और जेम्स रे मर्फी थर्ड शामिल हैं। इनके साथ गिरफ्तार भारतीय नागरिक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी पादरी वसंत लामा के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें