वाराणसीः वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को महीनों से बिना सूचना के गायब रहने वाले 16 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश भी दिया है। गैर हाजिर पुलिसकर्मी आराम से वेतन भी ले रहे थे। पुलिस कमिश्नर की सख्त कार्रवाई से लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया है। पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पुलिस कर्मियों की सूची तलब की। सूची देखते समय उनको पता चला कि एक इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिसकर्मी बिना सूचना के महीनों से गायब हैं और अपना वेतन भी उठा रहे हैं। इससे नाराज पुलिस कमिश्नर ने तत्काल सभी को निलम्बित कर दिया। इसमें महिला सिपाही भी शामिल है।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार निलम्बित 16 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। ऐसे पुलिसकर्मियों का पिछला रिकार्ड भी खंगाला जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को कोई भी समस्या है तो वह अपने उच्च अधिकारियों को बताये। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि पुलिस कमिश्नर की जांच में पता चला कि लंका थाना के निरीक्षक प्रदीप कुमार कोरोना संक्रमित रहे। इसके बाद बिना सूचना के 11 मई से गैरहाजिर चल रहे हैं। दशाश्वमेघ थाने की महिला आरक्षी कुमारी रेशमी साहनी 11 महीने से डयूटी पर नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ेंःयूपी सरकार ने ली स्मारकों की सुध, सीएम योगी ने दिये स्मारकों-पार्को के सौंदर्यीकरण के निर्देश
आदमपुर थाने से मुख्य आरक्षी सुरेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही संजय कुमार राय, भेलूपुर थाने से मुख्य आरक्षी राजकुमार यादव, सिपाही शुभम राय, विनय कुमार दशाश्वमेघ थाने से मुख्य आरक्षी अजय कुमार राना, जेल सुरक्षा में तैनात शिवशंकर सिंह, कैंट थाने में मुख्य आरक्षी रामअवतार राव, कोतवाली से सिपाही विपिन कुमार, मंडुआडीह थाने से चालक सिपाही शेख बहादुर सिंह, यातायात पुलिस का सिपाही विनोद कुमार यादव, अभिसूचना इकाई से सिपाही अंगद प्रजापति, ज्ञानवापी सुरक्षा में तैनात सिपाही विपिन कुमार सिंह महीनों से गायब चल रहे थे।