प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

16 हाईटेक कैमरों से रखी जाएगी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर नजर, सुरक्षा को लेकर निगम ने उठाया कदम

WATER TREATMENT PLANT
WATER-TREATMENT-PLANT धमतरी: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सुरक्षा को चाक-चौबंद करते हुए नगर निगम धमतरी ने 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसी प्लांट से शुद्धिकरण के बाद धमतरी के शहर 40 वार्डों में एक लाख से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए यहां सुरक्षा की व्यवस्था करना आवश्यक था। नगर निगम धमतरी के जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह और आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर 16 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। इस कैमरे की खासियत है कि जूम करने पर लगभग 500 मीटर की दूरी तक का नजारा स्पष्ट दिखाई देता है। कैमरे में हाई पावर के लेंस लगे हैं। छोटा परिंदा भी अगर पर मारता है तो वह कैमरे में कैद हो जाएगा। प्लांट के क्षेत्र को अंदर-बाहर दोनों तरफ से कैमरे के दायरे में लाया गया है, ताकि प्लांट में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। माॅनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। वैसे तो प्लांट में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती रहती है, फिर भी अगर कोई शरारती तत्व प्लांट को नुकसान पहुंचाने या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश करते है तो वे कैमरे की नजर से बच नहीं सकेंगे। वहीं कर्मचारी भी पूरी गंभीरता से ड्यूटी करेंगे। ये भी पढ़ें..राहुल गांधी को टारगेट कर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता को... 'कैमरे की आवश्यकता महसूस की जा रही थी' इस बाबत महापौर विजय देवांगन ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्धिकरण के बाद धमतरी शहर के 40 वार्डों में पानी प्रदाय किया जाता है। इसलिए प्लांट की सुरक्षा बढ़ाना जरूरी था। काफी समय से यहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। 16 कैमरे लगाए गए है, जिससे प्लांट की हर गतविधि पर नजर रखी जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)